रामनगर/बाराबंकी एक तहसील रामनगर व थाना रामनगर भी जनपद बाराबंकी में प्रसिद्ध माना जाता है माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में अवगत कराना है की थाना रामनगर में राजमा संख्या 18/13 धोखाधड़ी का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया था। जिसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट की एफआईआर दर्ज अभिलेख है। जिसमें लव कुश पुत्र सियाराम का भी नाम शामिल है। धारा 420, 468, 467, जमीनी विवाद का मुकदमा विचाराधीन है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात किया है कि प्रार्थी ने दिनांक ११,१, सन 2022 को इसी संबंध एक शिकायती प्रार्थना पत्र पूर्व उप जिलाधिकारी रामनगर को अवगत कराया था। जिसमें उप जिलाधिकारी रामनगर में ग्राम पंचायत लोधौरा क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चंद्र को जांच करने के लिए भेजा था। जिसमें मौके पर जाकर के लव कुश पुत्र सियाराम को अवैध निर्माण रोकने के संबंध मना कर दिया था जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी के पास मौजूद है। जो अभी तक अवैध निर्माण रुका हुआ था। फिर विपक्ष लव कुश पुत्र सियाराम करसा के निवासी की पत्नी ने प्रार्थी को अवैध संबंधों में फसाने की धमकियां देते हुए। अवैध निर्माण करना प्रारंभ कर दिया। दिनांक 06, 10 , सन 2013 को प्रार्थी ने शिकायती प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व पुलिस महानिदेशक, व जिला अधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार, को रजिस्ट्री द्वारा अवगत कराया। प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक, जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संज्ञान में लेकर जिला व तहसील व थाना रामनगर को आदेश पारित किया। आदेश पाते ही महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, ने लव कुश पुत्र सियाराम जो गाटा संख्या 23 मिन क में कोर्ट नंबर 11 सिविल कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन चल रहा अवैध निर्माण को रुकवा दिया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की बिचारा धीन मुकदमा चल रहा है। प्रार्थी ने महादेवा प्रभारी संतोष त्रिपाठी से दूरभाष पर जब शिकायत की तो उनके द्वारा बताया गया की मैं छुट्टी पर हूं। और रविंद्र सिंह एस आई चार्ज लिए हुए हैं। प्रार्थी ने उनसे भी जाकर के अपनी आपबीती सुनाई फिर भी नहीं रुका अवैध निर्माण प्रार्थी का कहना है की इस वक्त लव कुश पुत्र सियाराम के ऊपर पुलिस विभाग मेहरबान है। इसलिए लव कुश पुत्र सियाराम व उनकी पत्नी व मुख्य सहयोगी संदीप जयसवाल, व अन्य लोग पूर्ण रूप से लव कुश पुत्र सियाराम का सहयोग दे रहे हैं। इसीलिए उच्च अधिकारियों के आदेशों को नजर अंदाज करके अवैध निर्माण आज भी जारी है। अब देखना आया है कि प्रार्थी की सिकायत पर कार्रवाई होती है की ऐसे ही अवैध निर्माण चलता रहेगा। या तो सोच निय विषय है। प्रार्थी का कहना है कि अगर अवैध निर्माण को रोकना गया तो फिर प्रार्थी माननीय मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक वह जिला अधिकारी बाराबंकी से अपनी गुहार लगाएगा। और प्रार्थी ने यह भी बताया की जो इस समय लव कुश पुत्र सियाराम के ऊपर पुलिस महर बान उसकी भी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के लिए बाध्य है। और प्रार्थी ने यह भी बताया की इस विवाद में मेरी जान मान का खतरा है कभी भी इन लोगों द्वारा मुझे कहीं भी फंसा दिया जाएगा वह मेरा मर्डर भी हो सकता है इसके जिम्मेदार विपक्ष व पुलिस विभाग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here