हथगांव/फतेहपुर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
कस्बे के प्रतिष्ठित आदर्श पब्लिक स्कूल में पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्मदिन बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मनाया तथा उनकी प्रतिमा पर जाकर विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
हथगांव की धरती के सपूत पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस पर आदर्श पब्लिक स्कूल में सुबह की प्रार्थना के अवसर पर बच्चों ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के व्यक्तित्व और व्यक्तित्व को पूरी शिद्दत से याद किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका शाफिया ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन पर तफसील से रोशनी डाली। इसके पश्चात विद्यार्थियों का समूह गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा के पास पहुंचा तथा देखते ही देखते विद्यार्थियों ने समूचे स्थल को साफ कर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। इस अवसर पर विद्यार्थी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा, अक्शा, अनन्या, फलक नाज तथा आदर्श प्रताप सिंह ने दिनकर जी की कविता कलम आज उनकी जय बोल का सस्वर वाचन किया। इसके पश्चात रत्नेश प्रसाद, नितिन कुमार, आदित्य सिंह, प्रतिभा यादव तथा मोहम्मद कैश ने कुमार विश्वास जी की प्रसिद्ध कविता है नमन उनको लयबद्ध वाचन कर समूह के माहौल को उत्साह से भर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश द्विवेदी ने विद्यार्थी जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने उनके बलिदान पर प्रतिक्रिया दी थी कि मुझे ऐसी मृत्यु पर ईर्ष्या है। विद्यालय के प्रबंधक चंद्र कुमार सिंह गुड्डू भैया, अभिषेक जी ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम के लिए विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर आकाश यादव, महेश त्रिपाठी, तथा रेखा श्रीवास्तव मौजूद रहकर कार्यक्रम को गति देते रहे। इस कार्यक्रम में शुभम सिंह ऋतुराज द्विवेदी शिवांगी यादव प्रतिभा नितिन कुमार आदित्य सिंह खुशबू देवी यशी देवी सुरेश श्रेया शिव तथा सौरभ सिंह ने प्रतिभाग किया