फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में घर में तखत पर खेल रही बालिका तखत के समीप गैस चूल्हे पर खुली कढ़ाई में बन रही सब्जी में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। तुरंत बालिका को परिजन इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी अशोक कुमार की 6 वर्षी पुत्री रीता घर में तखत पर खेल रही थी। वही तखत के समीप गैस चूल्हे पर खुली कढ़ाई में सब्जी बन रही थी। खेलते-खेलते बालिका रीता मुँह के बल खुली कढ़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए हस्वा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की हालत गंभीर देखते हुए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बालिका की दसा देखकर परिजनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने सलाह दी। बालिका के परिजनों ने कानपुर जाने से मना कर दिया तो डॉक्टर बालिका को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।