फतेहपुर शहर के नहर कॉलोनी पर आज हजारों की संख्या में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के सदस्य पहुंचे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदनलाल आजाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सूरज दिन विश्वकर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जमा पीड़ित परिवार के सदस्य इकट्ठा होकर जिलाधिकारी के नाम 4 सूत्री मांग पत्र भेजा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदनलाल आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि मिशन भुगतान भारत यात्रा द्वारा सर्वसम्मति से पारित और भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 की अनु पालना देशभर में सुनिश्चित करवाने हेतु राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह है जो देश को ठग मुक्त बेईमान रहित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए जन जागरण आंदोलन भी है इसी कड़ी में सत्याग्रह के माध्यम से आज हम आपको यह ज्ञापन सौंप रहे हैं ताकि शासन प्रशासन और बोनस एक्ट 2019 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम अधिकारी ठगी पीड़ितों का भुगतान आरंभ करें और बोनस एक्ट भी सुना इसकी अनुपालन सुनिश्चित हो हमारी मांग है कि देश राज्य जिला में बोनस एक्ट 2019 और राज्यों के पी आईटी एक्ट की अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु शासन द्वारा नियुक्ति सक्षम अधिकारी सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय बोनस एक्ट 2019 की पद पट्टी का उनके कार्यालयों पर प्रदर्शित कराएं ताकि ठगी पीड़ित सरलता पूर्वक एवं निर्भरता पूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सकें अभी कर्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापस ले और ठग कंपनीज एवं सोसाइटी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट 2019 के तहत ठगी एवं धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराए जाएं कलेक्ट्रेट तहसील थाने एवं अन्य सर्वजनिक सरकारी कार्यालयों में बोनस एक्ट 2019 के बैनर लगवाएं ताकि ठगी पीड़ितों के विरुद्ध शासन प्रशासन को सूचना देकर राष्ट्र को ठग युक्त एवं बेईमान रहित बनाने में स्वागत सागर की सहायता कर सकें यूपीपी एक्ट 2016 के अंतर्गत सक्षम अधिकारी किसी एक ही अधिकारी को बनाएं उपरोक्त के अलावा यदि और कोई भी राहत मुआवजा या आर्थिक सहायता ठगी पीड़ितों अपराध पीड़ितों को दी जा सकती है तो तुरंत दिलवाए ताकि देशराज जिला के ठगी पीड़ित भाई युक्त होकर जीवन व्यतीत कर सकें इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम किशोर साहू प्रदीप कुमार राम चरणदास सतीश कुमार विश्वकर्मा राम अवतार रामशंकर सविता कामता प्रसाद मोहम्मद कलीम अमृतलाल एवं हजारों की संख्या में ठगी पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here