संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी। बाराबंकी
विकासखंड रामनगर में तैनात खंड विकास अधिकारी मोनिका पांडे के विरोध में प्रधान गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है उन पर भ्रष्टाचार सहित तमाम आरोपी लगाए गए हैं धरना प्रदर्शन प्रदर्शन भी हो चुकेहैं।। बीते बुधवार को ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी की उपस्थित मे ब्लॉक अध्यक्ष कहने वाले प्रधान राहुल वर्मा के मीडिया को दिए गए बयान का खंडन किया है।प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने खंडन करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना देते हुए2 सितंबर को खंड विकास अधिकारी रामनगर के स्थानांतरण सहित 10 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन से हुई वार्ता के क्रम में समस्त मांगो के निस्तारण का मांग पत्र दिया था जिसमे 17 सितंबर तक का समय दिया था दिया ।जिस पर प्रधान संघ ने धरना स्थगित कर दिया था। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति में अपने को ब्लॉक अध्यक्ष बताने वाले प्रधान राहुल वर्मा ने बुधवार को रामनगर खंड विकास अधिकारी मोनिका पांडे के बचाव में उतरे उन्होंने कहा खंड विकास अधिकारी पर लगाया आरोपो को झूठे व बे बुनियाद बताया है यह सोची समझी राजनीति है जिसका गुरुवार को प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र की अध्यक्षता में अतिथि विश्राम गृह महादेवा ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर तमाम प्रधानों ने व जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनके आरोपों का खंडन किया है उन्होंने कहा सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा सहित समस्त कार्य बंद है संज्ञान में आया है कि किसी कथित समूह संगठन से निष्कापित व्यक्ति के द्वारा अपने को मुखिया बता कर मीडिया को बयान दिया है जिसमें ग्राम प्रधान विरोधी ,संगठन विरोधी बयान देते हुए आंदोलन समाप्त करने संबंधित बयान दिया गया है यह दृष्ट है कि उक्त व्यक्त को निष्कासित स्वार्थ को लोलुप्ता ग्राम प्रधान एवं संगठन विरोधी कार्यो के कारण पूर्व में ही विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा बैठक कर प्रस्ताव पास कर एवं संगठन द्वारा भी निष्कापित किया जा चुका है ।समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव होने तक समस्त अधिकार जिला अध्यक्ष पक्ष में निहित है उक्त व्यक्ति ना तो अध्यक्ष हैं ना ही उक्त व्यक्ति के बयानों का संगठन या ग्राम प्रधानों से कोई सरोकार है। ऐसे व्यक्ति के बयान औचित हीन हैं संगठन के द्वारा अपनी समस्त मांगों को पूर्ण किए जाने हेतु जिला प्रशासन से ही वार्ता के क्रम में 17 सितम्बर तक का समय दिया गया है जिला प्रशासन पर संगठन को पूर्ण विश्वास है उचित कार्यवाही हमारी समस्त समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में हो जाए अन्यथा 18 सितम्बर से समस्त प्रधान धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर प्रधान अंकज यादव बरियारपुर ,धर्मराज अमोली किरतपुर प्रधान गोंदौरा शिवम मिश्रा,प्रधान दलसराय , वीरेंद्र कुमार, चंद्रमोल मिश्रा ,प्रधान सुनील यादव ,लालूपुर प्रधान लवलेश कुमार वर्मा ,प्रधान मडना शैलेंद्र सिंह , शैलेंद्र सिंह तेलवारी , अजय पांडेय, राजेश अवस्थी, विनय वर्मा सर्वदानंद सिंह, राम मनोरथ रावत, सुभाष चंद्र रावत, ममता रावत आदि भारी संख्या में प्रधान ने विरोध प्रदर्शन किया ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here