हरख बाराबंकी आपको बताते चले सारदीय नवरात्री के शुभ अवसर पर पूरे देश भर में बड़ी धूम धाम से मां भगवती का नव दिन का जगराता भक्तगढ़ धूमधाम से मनाते हैं ठीक इसी तरह आज नवरात्री के तीसरे दिन पर ग्राम पंचायत करौंदी खुर्द में मां भगवती का 18 विशाल भव्य जागरण सुंदर झाकियां वा माता रानी के भजन कीर्तन के साथ गांव क्षेत्र के भक्तों ने माता रानी के भजनों में खोकर मनाया जिसमे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चाय और चुनरी की ब्यावस्था हरि संकर वर्मा जी की रही और माता रानी का जगराता समस्त ग्राम वासियों के सहमत व सहयोग से मनाया गया जिसमें ऋग्वेद प्रताप व गुड्डू अंबरीश वर्मा गोपी वर्मा प्रेम प्रकाश वर्मा वह समस्त ग्राम वासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहकर माता रानी का जगराता मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here