बाराबंकी।साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर सेल टीम द्वारा आज बुधवार को नगर क्षेत्र के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में पुलिस उपाधीक्षक डॉ0 बीनू सिंह की उपस्थिति में बालिकाओं व शिक्षिकाओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर सेल टीम द्वारा आज नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस उपाधीक्षक डॉ0 बीनू सिंह की उपस्थिति में बालिकाओं व शिक्षिकाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही साइबर अपराध से बचाव हेतु सावधानियाँ व तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। किसी भी तरह का साइबर अपराध होने पर भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई तथा cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। शारदीय नवरात्र के पर्व पर महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (फेज-04) के दृष्टिगत भी बालिकाओं व शिक्षकों को जागरुक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here