रामसनेही बाराबंकी बालजती पत्नी स्व- राम प्रकाश निवासी खेमापुर वस्तौती बाराबंकी की मूल निवासनी है जिसका खेत ग्राम खेमापुर वस्तौली में स्थित जिसकी गाटा से- 681/0-822 है जिसके उत्तर दिशा में चारागाह में जाने हेतु चकमार्ग हैं जो कि गांव के ही निवासी राविद्र अवस्थी, धीरेन्द्र अवस्थी, देवेन्द्र अवस्थी पुत्रगण – मुनुवा अवस्थी ने चकमार्ग को अपने चक में मिला लिया हैं जो कि दबंग व सत्ताशीन हैं प्रार्थिनी का ट्यूबवेल चक के उत्तर करीब 20 वर्षो से स्थित है जिसपर विपक्षी आये दिन धमकाते रहते ही कि तुम्हारा ट्यबेल गिरा देंगे प्रार्थिनी ने तहसील में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग की नाप भी करवाया लेकिन राजस्व प्रशासन की सांठ गांठ से फर्जी तरीके से गलत नाप कर प्राथिनी को अवगत कराया गया लेकिन प्रार्थिनी उस नाप से सन्तुष्ट नहीं हैं प्रार्थिनी काफी गरीब व असहाय हैं वह पक्की नाप करवाने मे भी असमर्थ हैं प्रार्थिनी के दो लडके हैं जोकि एक पुत्र मानसिक विक्षिप्त है प्रार्थिनी के पति की हत्या पूर्व दिनों में हो चुकी ही प्रार्थिनी को डर सता रहा है कि कोई पुनः अप्रिय घटना न हो जाए और प्रार्थिनी का ट्यूबेल न टूट जाये इसलिए बार-बार तहसील प्रशासन व पुलिस के यहां गुहार लगा रही है लेकिन कोई सत्तोषजनक कार्यवाही नही हो रही ही प्रार्थिनी को विपक्षी द्वारा।धमकाया जा रहा है कि लेखपाल हमारे रिश्तेदार हैं हमारा नुकसान नहीं होगा जबकि विपक्षी का रकबा मात्र 5 बीघा है जोकि मौके करीब 10 बीघा कब्जा कर रखा हैं जो कि चकमार्ग विपक्षी के रकबे मे है। उक्त मामले में जांच करवाकर उक्त चकमार्ग को सही ढंग से नाप करवा कर विपक्षी पर कठोरतम कार्यवाही करने की कृपा की जाये जिससे प्रार्थनी के साथ उचित न्याय हो सकें ऐसा ना ही कि देवरिया जैसी घटना बाराबंकी में भी घटित हो जाये ज्यादातर मन मिले राजस्व की टीम के द्वारा सही नाप ना कराकर दबंग और सत्ता संरक्षण के लोगों के साथ खड़े हो जाते हैं इसलिए गरीब और असहाय लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है प्रार्थना लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही है