खागा : विजयीपुर ब्लाक के भखरना गांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी बीते छह महीने से गिरी पड़ी है, जिससे परिसर में गन्दगी का अंबार लग गया है। उपस्वास्थ्य केंद्र में वर्षा के दौरान अन्ना मवेशियों का कब्जा हो जाता है। हालांकि अभी तक क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत नहीं हो सकी। विजयीपुर ब्लाक के भखरना गांव में बना उपस्वास्थ्य केंद्र देखरेख के आभाव में बदहाल हो गया है। उपस्वास्थ्य केंद्र की दशा देखकर लगता है। कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ और सुरक्षित रखना आवश्यक है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर लगता है कि विभाग को इसकी कोई चिंता ही नहीं है। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए शासन ने लाखों रुपए खर्च कर उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाए हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही से ये केंद्र बदहाल हो रहे हैं। विगत छह माह पहले से गिरी चहारदीवारी की मरम्मत नहीं होने से अन्ना मवेशी वर्षा के दौरान कब्जा जमाए रहते हैं। जिससे पूरे परिसर में गंदगी फैल जाती है। चंदन, गोलू, रामभवन, रामप्रकाश आदि ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में जगह जगह गंदगी का ढेर लगा है। यहां के स्वास्थ कर्मी कभी कभार ही आते हैं। मामूली उपचार के लिए भी खागा सीएचसी या फिर प्राइवेट जाना पड़ता है। जिम्मेदारों को चाहिए कि यहां की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी को जल्द बनवाएं। बेहतर साफ सफाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here