बाराबंकी रामनगर पीजी कॉलेज रामनगर बाराबंकी में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का उद्घाटन जिला उद्योग विभाग की उपायुक्त रूबी जमशेद के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह एवं मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनगर पीजी कॉलेज के 150 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर यू पी कांन प्रतिनिधि वैभव शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम छ: दिवसीय आयोजित किया गया है। इसमें तीन दिवसीय बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं तीन दिवसीय बुद्धि कला कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभासद सुरेंद्र शुक्ला, शिवेश राजा, नवीन अवस्थी, आशुतोष अवस्थी, सुलोचना यादव, कंचन, ममता यादव सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।