बाराबंकी,देवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए जिसमें सोमवार का टॉपिक बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों ने पोस्टर बनाएं वह छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से समाज को जागरूक किया और सभी ने मिलकर यह प्रतिज्ञा भी ली कि बाल विवाह का हम सब मिलकर विरोध करेंगे सरकार द्वारा निर्धारित आयु सीमा लड़की की उम्र 18 वर्षऔर लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम होने पर विवाह नहीं होने देंगे अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसके किसी कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेंगे और शासन को इसकी सूचना तुरंत प्रेषित करेंगे l कक्षा एक की छात्रा मुस्कान व श्रद्धा ने गतिविधि में प्रतिभाग किया, कक्षा 4 की सौम्या वर्मा प्रथम, कक्षा पांच की प्रियंका को दूसरा स्थान मिला lइस अवसर पर विद्यालय की मीना नोडल मंजू वर्मा,प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह,शशिबाला,मिथिलेश कुमारी,शैल कुमारी,नन्हे मुन्ने बच्चे आयुष कुमार,अनुराग कुमार,मयंक,साक्षी,रितिका, अयांश यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।