सूरतगंज/ फतेहपुर: खबर जनपद बाराबंकी के सूरतगंज शिक्षा क्षेत्र से है जहां कई वर्षों से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को सूरतगंज शिक्षा क्षेत्र के लालपुर करौता इलाके में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से संचालित तीन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करवाकर ताला लटका दिया। वहीं निजी स्कूलों में पंजीकृत करीब 800 छात्र छात्राओं को परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिया।बतादें क्षेत्र के राधे श्याम पब्लिक स्कूल व सागर पब्लिक स्कूल सहित एफआरएस विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय का हंटर चला है। उन्होंने तत्काल स्कूलों को बंद कराया और स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत भी दी है कि यदि दोबारा इन्हें खोला गया तो एक लाख रुपये जुर्माना लगेगा और स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। जबकि लोगों की माने तो जिले भर में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। कई बार तो कार्रवाई के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण यह स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here