फतेहपुर आज डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में रोडवेज बसस्टैंड में यूथ आइकॉन वाटरहीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव व संजय रस्तोगी के संयुक्त प्रयासों से यात्रियों के लिये शीतल पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर (ब्लू स्टार कम्पनी) का भेंट किया गया।शीतल पेयजल यूनिट का अवधेश कुमार निगम उपजिलाधिकारी सदर व विपिन अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार पूजन तथा नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया।ततपश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को समाज हित मे योगदान देना चाहिए व जो लोग भी समाजहित के कार्य कर रहे हैं उनका उत्साहवर्धन करना चाहिये।विपिन अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक ने डॉ अनुराग के इस मानवीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया एवं अंत मे डॉ अनुराग ने आये हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव, रोटी घर की संचालिका श्रीमती स्मिता सिंह,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,सुधाकर अवस्थी,डॉ कृष्णनारायण,हृदयेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,दिलीप कुमार,सुरेश श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,आचार्य रामनारायण,रणविजय सिंह,प्रशांत पाटिल,गुरमीत सिंह,रवि द्विवेदी,सुरेश श्रीवास्तव मामा, रामप्रकाश मौर्य,डॉ दिनेश चंद्र,प्रमेश सिंह,जीतू हयारण,आशीष सरन,वी एस बाजपेयी संचालन प्रभारी सहित तमाम परिचालक,चालक,अर्णव,अनुष्का,आद्या एवं प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।