रामनगर बाराबंकी। बड़े हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का पावन त्यौहार मनाया गया। सभी संस्थान की तिरंगा शोभा बढ़ा रहा था। इसी क्रम में सूरतगंज इलाके के बीआरजी इंटर कॉलेज में प्रबंधन संजय वर्मा की अगुवाई में, मोहड़वा के परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका दिव्या त्रिवेदी की अगुवाई में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए,दौलतपुर कंपोजिट विद्यालय में राजेश कुमार शिवम ने प्रधान व अध्यापकों के साथ स्वयं राष्ट गीतों पर प्रस्तुति दी,पीएलपी विद्यालय दानपुरवा में प्रबंधक आनंद पटेल तो गुरु कृपा पब्लिक स्कूल टेढ़ी पुलिया रूहेरा में छात्र छात्राओं ने अनेकों धार्मिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ राष्ट्रगीतों की जीवंत प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान रूहेरा प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुमार शुक्ला,गुरुकृपा पब्लिक स्कूल प्रबंधक रामू वर्मा,प्रधानाचार्य राहुल कुमार वर्मा,हनुमान प्रसाद,जितेन्द्र कुमार मिश्रा,धीरेन्द्र नारायण,अभिषेक पटेल,विपिन कुमार सिंह,नौमी लाल,ओमप्रकाश,ज्ञानेंद्र मधुर, शबनम ख़ान,सावित्री देवी,श्रेया मिश्रा,आराधना,ज्योति मिश्रा, जया मिश्रा,प्रेमा यादव,ममता यादव,शिवानी,अन्तिम रावत,रंजना वर्मा,कोमल वर्मा,वन्दना वर्मा,समर्थ मिश्रा एवं सहयोगी सतीश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,मोनू तिवार राकेश के साथ – साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित क्षेत्र के अभिभावक मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के रंग में समूचा क्षेत्र रंगा नज़र आया।