पइंसा थानाध्यक्ष विनोद मौर्य ने ग्राम प्रधानों संग किये बैठक
कौशाम्बी- बच्चा चोरी गिरोह को लेकर शोशल मीडिया के माध्यम से इधर काफी दिनों से अफवाह तेजी से फैल रही है। जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन की सरदर्दी बड़ गयी है। कहि कहि तो झूठी अफवाह की वजह से लोग बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाने से भी चूक रहे हैं उसके साथ मारपीट तक कर देते हैं। मंगलवार को भी कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र में म्योहर गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर इलाकाई लोगों ने एक विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट किये। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच कर महिला को बचाने की कोशिश किया तो उग्र भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिए। पुलिस किसी तरफ महिला को उपद्रवियों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रही। हलाकि पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया। अब दुबारा ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आदेश जारी किए की सभी थानाध्यक्ष मीटिंग कर अफवाह न फैलाने व पुलिस का सहयोग करने का निर्देश दिए। थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा विनोद मौर्य ने अपने इलाके ग्राम प्रधानों को बुलाकर एक बैठक किये। जिसमे उन्होंने बताया कि आप लोग गांव में झूठी अफवाह न फैलाने दे यदि कोई झूठी अफवाह फैला रहा है उसको रोकिए साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दीजिये। हमारी पुलिस आप लोगों की सेवा में ततपर है।