बलवान सिंह
-बाराबंकी।संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव घर के कमरे में लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के गले पर रस्सी के दो अलग-अलग निशान पाए जाने के चलते महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बदोसराय के ग्राम सफीपुर मजरे अमरा देवी में शुक्रवार को दिन में करीब तीन बजे राधा देवी पत्नी स्वर्गीय उमेश कुमार का शव एक प्लास्टिक की रस्सी के सहारे कमरे में लटकता हुआ मिला। महिला के पैर पूरी तरह से जमीन पर लगे हुए थे। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ही दनापुर निवासी महिला के भाई महेश कुमार ने जेठ एवं जेठानी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। महेश के मुताबिक महिला के गले पर रस्सी के दो निशान होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या के बाद शव को लटकाया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।