फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में बीती रात ट्रक, ई-रिक्सा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी बाइक चालक के परिजनों को हुई तो उसको इपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी राज कुमार का 35 वर्षीय पुत्र राजू बीती रात बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर पहुंचा तभी पीछे चल रहे ट्रक ने ई-रिक्से को टक्कर मार दिया और ई-रिक्से ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार राजू गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना उसके परिजनों को हुई तो मौकेपर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।