ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांम्बी

आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है… नवागत डीएम राजेश राय

राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815017

खबर एव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें रिपोर्ट

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण

फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जाय निस्तारण…. नवागत डीएम

नवागत जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने वृहस्पतिवार को कोषागार कलेक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधिकारी कौशाम्बी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया तथा कलेक्ट्रेट का विस्तृत निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थित कार्यालयों/पटलों यथा-रिकार्डरूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, निर्वाचन, जिला आबकारी कार्यालय एवं भूलेख संग्रह अनुभाग आदि के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लम्बित न होने पाये, समयान्तर्गत आवेदन का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित तरीके से करने तथा कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दियें।

नवागत जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के साथ ही जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जायेंगा। लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति तथा निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने का प्रयास रहेंगा। उन्होंने कहा कि उनका पूर्ण प्रयास रहेंगा कि जनपद में शीघ्र औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हों, जिससे रोजगार के अवसर का भी सृजन होंगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, उप जिलाधिकारीगण आकाश सिंह, प्रबुद्ध सिंह व सौम्य मिश्र एवं बस सर मंझनपुर अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here