**
बलवान सिंह
बाराबंकी। किसी महिला के बच्चेदानी के मुख पर यदि बहुत बड़ा ट्यूमर हो तथा महिला में खून की कमी भी हो तो उसका ऑपरेशन करना कोई आसान कार्य नहीं होता। परन्तु जटिल ऑपरेशन करने में महारत हासिल कर चुकी बाराबंकी नगर के कंपनी बाग मोहल्ला स्थित अनुपमा हॉस्पिटल की संचालिका डॉ अनुपमा टिबडेवाल ने इस असम्भव को सम्भव कर दिखाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला जिसे मासिकधर्म के दौरान अनियंत्रित तथा अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था, रविवार को अनुपमा चिकित्सालय में लायी गयी थी। उसे पेट में भयंकर दर्द भी हो रहा था। चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा टिगरेवाल के जब महिला मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया तो पाया कि उसके बच्चेदानी के मुख पर एक बहुत बड़ा ट्यूमर(12cm×10cm×11cm) पनप रहा है। महिला के ब्लड की जांच करने पर उसका हीमोग्लोबिन केवल 5.5 ग्राम ही पाया गया। ऐसे में उसका ऑपरेशन करना बहुत ही कठिन था। पूर्व में ऐसे कई जटिल ऑपरेशन कर चुकी नगर बाराबंकी की प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ अनुपमा टिबडेवाल ने पहले मरीज को खून चढ़ा कर मरीज की स्थिति सामान्य किया। उसके बाद मेयोमैक्टोमी करके ट्यूमर को हटाने में सफलता अर्जित की। महिला की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी डॉ अनुपमा ने कई ऐसे जटिल ऑपरेशन करके केवल जनपद बाराबंकी नहीं आसपास के जनपदों में भी प्रसिद्धि हासिल की है। गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अनुपमा को पूर्व में राष्ट्रपति पदक से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।