सिरौलीगौसपुर बाराबंकी टिकैत नगर जे.बी.एस. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुल्हदेपुर टिकैतनगर, बाराबंकी में संपूर्ण ब्रह्मांड के दिव्य शिल्पकार और सभी देवताओं के महलों के आधिकारिक निर्माता बाबा विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लाश के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर संस्थान की प्रमुख पूनम सिंह एवं संस्थान संचालक आकाश सिंह द्वारा यज्ञ-पूजा एवं अन्य अनुष्ठान संपन्न कराये गये। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विभागाध्यक्ष-हिमांशु प्रताप सिंह,अनुदेशक – मो. आकिब,अनुदेशिका- निशा पांडेय,प्रधान लिपिक – मो. शुएब, बी.एड.विभागाध्यक्ष-दीपक रावत एवं आनंद सिंह, सुधीर वैश्य, दिलीप कुमार, वशिष्ठ वर्मा, अंकित शुक्ला,विवेक,सुनील वर्मा ज्ञानवती,उमा तिवारी,सपना सिंह,विद्यावती, प्रमिला सिंह आदि प्राध्यापक-प्राध्यापिकायें उपस्थित रहें।