राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देश अनुसार चलो गांव अभियान के तहत गांव गांव में गोष्टी कार्यक्रम हो रही है आयोजित।
कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कौशाम्बी ब्लाक ग्राम पंचायत जाठी में शनिवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम की चलो गांव अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमें बुढ़े बुजुर्ग बच्चे नौजवानों एवं तमाम माताएं बहनों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया आपको बता दें कि इस दौरान वहां पर उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष प्रसंग कुमार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष राना जिला मीडिया प्रभारी दीपू गौतम बहुजन पत्रकार राज गौतम जिला संगठन मंत्री अखिलेश लोधी भीम गोपी राजाराम चन्दा लाल लखन सुभाष भैया अरविंद फुलचंद मुलचंद आदि सैकड़ों लोगो मौजूद रहे।
पत्रकार दीपू कुमार कौशाम्बी।