राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत अन्य अफसरो की दिन रात दौड़ती गाडियां,फिर भी इस जानलेवा मार्ग से बेखबर

खागा/फतेहपुर : नगर पंचायत की लगभग दो दशक पूर्व बनी पुरानी जी.टी. रोड़ काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बरसात में पानी भरे होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सड़क की इस स्थिति से नागरिक खासे नाराज हैं। व्यापार मंडल मिश्रा गुट द्वारा पूर्व में रहे एसडीएम मनीष कुमार को एक ज्ञापन दिया गया था जिसको उन्होंने संबंधित विभाग में भेजने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है।जिले में सड़कों की जाल बिछा कर विकास के दावे किए जा रहे हैं। गांव-गांव में आवागमन के साधन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते सड़कें पहले ही जर्जर हो रही हैं। ये सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो जाती है।
वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। यह सड़क यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

सड़क पर बने गड्‌ढों से बचकर चलना बनी मजबूरी

खागा कस्बे के लिए महत्वपूर्ण मार्ग पुरानी जीटी रोड पश्चिमी बाईपास से पुराने बस स्टॉप से चौक तक और नहर से पूर्वी बाईपास तक सड़क गढ्ढों में गुम हो चुकी है जिस से दो पहिया चालकों को विशेष परेशानी उठानी पड़ती है ।

मांग के बाद भी नहीं सुधरी दशा

पूर्व में रहे एसडीएम मनीष कुमार को एक ज्ञापन दिया गया था इसके बावजूद भी
इस सड़क के सुधार करने की मांग की। पर आज तक न तो सड़क सुधरी और न ही लोगों को सड़क की उपेक्षा से यह साबित हो जाता है कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील हैं। जबकि गणेश पूजा, नवरात्रि, दशहरा व ऎतिहासिक मेला नजदीक हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here