ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांबी
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार रमाशंकर खबर 6393815017
जिला पंचायत की करोड़ों की ज़मीन पर भूमाफिया ने जबरन किया था कब्ज़ा। भूमाफिया से प्रशासन ने ज़मीन को खाली कराया। बुलडोजर से भूमाफिया का घर गिराया गया। मेंन रोड पर करोड़ो की ज़मीन पर भूमाफिया ने जबरन बना रखा था मकान। करोड़ों की बेशकीमती ज़मीन पर प्लॉटिंग करने जा रहा था भूमाफिया। जिला पंचायत की ज़मीन पर प्लॉटिंग करने की नियत से कर रखा था कब्ज़ा। जिला प्रशासन का भूमाफिया के खिलाफ एक्शन। जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला ज़मीन को खाली कराया। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम का मामला।