कौशाम्बी। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पश्चिम शरीरा पहुंचे,डिप्टी सीएम ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हे पार्टी द्वारा दिए गए संदेश को बताया और जीत का मंत्र दिया।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बूथ स्तर के पदाधिकारियों को कहा कि बूथ ही वह पहली सीढ़ी है जहा से मत का प्रयोग कर सदन में सांसद और विधायक भेज जाते है,उन्होंने कहा कि जिसका बूथ मजबूत होता है उसकी पार्टी मजबूत होती है।उन्होंने कहा कि बूथ के पदाधिकारी गांव के एक एक मतदाता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी दे सकते है और उन्हे उनका लाभ दिला सकते है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गांव के स्कूलो में भूसा भरने का काम होता था,और भाजपा सरकार में कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों का कायाकल्प किया गया है।डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और बूथ स्तर के पदाधिकारियों से पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here