सुल्तानपुर घोष फतेहपुर।

मुस्लिम धर्म गुरुओं एंव ताजियादारों के साथ क्षेत्राअधिकारी, थाना प्रभारी घोष ने बैठक कर आगामी मोहर्रम के त्यौहार की सुरक्षा को किया मजबूत
आगामी मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने सीओ खागा अनिल कुमार के साथ थाना क्षेत्र के मुस्लिम धर्म गुरुओं एंव तजियादारों की एक बैठक बुलाकर क़ानून व्यवस्था के बारे में चर्चा हुई। साथ ही संवेदनशील एंव अति संवेदनशील ग्रामों के बारे में भी जाना, साथ क्षेत्रााधिकारी महोदय ने कहा कि यदि किसी भाई को ताजिया से संबंधित कोई समस्या हो,तो पहले से पहले तत्काल सूचना दे । यदि सी यू जी नंबर नहीं लगे तो फ़ौरन प्राइवेट नंबर पर फोन करे।यदि कोई किसी प्रकार से शांति भंग करने का प्रयास किया तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था भी है। तो वहीं दूसरी तरफ़ थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिँह ने कहा कि इस वक़्त कावड़ियों का भी जत्था आता/ जाता है, उनको भी ध्यान में रखते हुए शांति प्रिय भाईचारे से त्यौहार मनाएंगे सभी लोग।हमारी पुलिस एंव जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली, है। यदि त्यौहार में कोई गड़बड़ी करते हुए या अफवाह ( भ्रान्तिया ) फैलाते हुए मिला तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय तमाम सम्मानित धर्म गुरु एंव तजियादार मौजूद रहें।
संवाददाता। अवधेश कुमार दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here