खागा/फतेहपुर

खागा कोतवाली अंतर्गत सुजानीपुर चौराहे से चंद कदम की दूरी पर हनुमान मंदिर निकट प्लाट नुमा एक अर्ध निर्मित मकान में अधेड़ युवक की छत विक्षिप्त लाश मिली जिसे देख आसपास के मोहल्ले क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया वही घटना की जानकारी मकान स्वामी सुरेश गुप्ता खागा निवासी की सूचना पर मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां पर मृतक की शिनाख्त उमाशंकर उर्फ बुद्दन शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी टेनी थाना खागा के रूप में हुई जहां प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंचे पारिवारिक जनों व ग्रामीणों ने मृतक उमाशंकर उर्फ बुद्दन शुक्ला उम्र 45 वर्ष की सिनाख्त पर प्रशासन ने घटना स्थल से प्राप्त सर पर प्रहार किया हुआ ईट व मृतक के चप्पल तथा ट्यूब विल की चाबी बरामद कर डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here