अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ पीड़ित किसान पहुंचे नहर पटरी पर

समस्या का हो निवारण अन्यथा आंदोलन हेतु होंगे बाध्य : अध्यक्ष हेमलता

8 इंच की जगह लगाए मात्र 2.5 इंच के पाइप, नहीं हो सकेगी सिंचाई, दर्जनों गांवो के हज़ारों किसान दुःख में डूबे

संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर

बहुआ फतेहपुर/गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल नहर में पहुंच कर किसानों के साथ उठाई आवाज़, बड़े पाइप लगाने की मांग, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी

जिले के ब्लाक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर रजबहे के साथ साथ बरौंहा, चकस्करन, करसवा, कठवारा, गाज़ीपुर सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों की हजारों बीघे की फसल प्रभावित हो रही है बिना पानी के सूखी जा रही है क्योंकि यहां से गुजरी नहर की पटरी को नहर विभाग ने चौड़ीकरण का कार्य किया है किंतु पटरी में पहले पड़े पाइपों को हटा कर उनकी जगह मात्र 2.5 इंच का पतला पाइप लगा दिया है जिसकी वजह से उन पाइपों से दस घंटे में भी एक बीघा खेत की सिंचाई तक संभव नहीं है जिससे किसान परेशान हैं धान की फसल सूख रही है स्थानीय किसान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ नहर की पटरी पर पहुंच कर शासन प्रशासन से आवाज़ उठाई है कि बड़े पाइप डाले जाए जिससे फसल की सींच हो सके अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की यह बहुत गलत हुआ है किसानो के साथ ऐसे में इन पतले पाइपों से सिंचाई बिल्कुल भी संभव नही है और इसी तरह में फिर जब किसान इंजन या खंती से सिंचाई को मजबूर हो जाते हैं तब उन पर मुकदमा चला दिया जाता है हमारी नहर विभाग शासन प्रशासन से मांग है किसानो की ये समस्या हल करें अन्यथा की स्थिति में व्रहद आन्दोलन किया जाएगा इस अवसर पर रंजना, सुमन, राज रानी, पंचम, रमजान, राधेश्याम, मुन्ना सहित किसान मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here