मिलान फाऊंडेशन के तत्वाधान मे गर्ल आइकन लीडर स्कूरी खुर्द सपना पाल गिरिजा देवी इंटर कालेज खागा कक्षा 11की छात्रा के अध्यक्षता मे आज दिनाकं 17/7/2023को कास्तूरबा गाधी बालिका आवसीय विद्यालय आधारपुर विकास खण्ड विजयीपुर मे छात्राओ द्वारा महवारी के समय होने वाली बीमारी को देखते हुए माताए बहनो को नाटक के माध्यम से सुरक्षा व सावधानी साफ सफाई के बारे मे विधिवत दिखाया गया मताओ व बहनो को नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया
जिसमे कार्यक्रम छात्रो मे इन्द्र पाल राजकुमार राहुल आदर्श शिवा छात्राओ वंन्दना जानवी शालनी शोनी काजल दिब्या आदि छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया
जिसमे छात्र छात्राओं का हौस्ला बढाने के लिए ग्राम प्रधान बच्चो आशीर्वाद के रुप मे पुस्क्रत किया
कास्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय आधारपुर विकास खण्ड विजयीपुर की प्रधानाचार्या रेखा शुक्ला ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत कोटेदार नरेश साहयिका आध्यापिका गीता देवी नीशा सिहं प्रियंका गौतम आदि लगभग सैकडो ग्रामवासी माताए बहनें मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here