बेकिंग न्यूज़
आज 14 तारीख दिन रविवार को
कौशांबी थाना क्षेत्र के गढ़वा से मकर संक्रांति का मेला देखने के लिए प्रभास गिरी जा रहे थे तभी रास्ते में हुआ भीषण एक्सीडेंट
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लाला सन ऑफ पालटू केवट राजकुमार सन ऑफ मंगल केवट निवासी गढ़वा थाना कौशांबी का बताया जा रहा है
यह दोनों व्यक्ति नशे की हालत में मेला देखने प्रभास गिरी जा रहे थे तभी गोराजू के समीप उनकी बाइक हीरो सीडी डीलक्स गाड़ी नंबर यूपी 73P 1245 नियंत्रण होकर खंभे से टकराई टक्कर लगने से लाल के सर में गंभीर चोट आई दूसरा व्यक्ति राजकुमार केवट का दाहिना हाथ टूट गया मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से कौशांबी के सरकारी हॉस्पिटल बारा में भर्ती कराया गया दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815014