खागा (फतेहपुर) हथगाम कस्बे में पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर जुवाड खाना में छापामारी कर लगभग आधा दर्जन से अधिक जुवाडियो को गिरफ्तार कर लिया।जिनकी जमा तलासी दौरान भारी रकम बरामद किया।जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 159/2022 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना अंतर्गत कस्बे के सैय्यद मोहम्मद अहमद की बाउण्डी वहद व फासला करीब एक की पूर्व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर मौके पर से कस्बा हथगाम वार्ड नं 0 2 निवासी सुरेश चंद्र साहू पुत्र महेशचंद्र साहू,कस्बा वार्ड नं 0 8 निवासी अजय सिंह गौतम उर्फ पंकज सिंह पुत्र रामपाल सिंह,वार्ड नं 0 12 कजियाना मुहल्ला वासी सैय्यद मोहम्मद अहमद पुत्र सैय्यद मोहम्मद अकील, वार्ड नं 0 9 मऊपारा निवासी मोहम्मद नईम पुत्र वहीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस ने बताया कि भटपुरवा गांव निवासी प्रभाकर गुप्ता पुत्र बदी प्रसाद गुप्ता व सेमरहा गांव निवासी विष्णु सोनी पुत्र रामचंद्र सोनी एवं सेमरहा गांव में जयेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह मौके से फरार हो गए। और इन्होंने बताया कि अभियुक्त गणों के कब्जे से 52 तास के पत्ते,फड से 7880 रुपए व जमातलासी से 11275 रुपए कुल 19155 रुपए बरामद किया गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के छापामारी दौरान भगदड़ मच गया था और लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन भी बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here