बलवान सिंह
रामनगर बाराबंकी। गैस सिलेंडर के रेगूलेटर से गैस रिसाव के कारण होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गम्भीर इंडियन आयल कार्पोरेशन ने घरेलू उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस पाइप,रेगूलेटर और चूल्हे की निःशुल्क जांच के निर्णय के दृष्टिगत सभी एजेंशियों ने सर्विस ब्वाय द्वारा निःशुल्क गैस रेगुलेटर,चूल्हा और पाइप की जांच का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सूरतगंज ब्लॉक इलाके के खलसापुर मजरे जफरपुर रामनगर फतेहपुर मार्ग पर स्थित सावित्री इंडेन गैस वितरक के प्रबधंक इक्ष्वाक मौर्य ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निर्देश पर क्षेत्र में सर्विस ब्वाय भेजकर घरेलू उपभोक्ताओं के सिलेंडर से संबंधित समस्याओं का निस्तारण निशुल्क कराया जा रहा। पहले एक वर्ष में एक बार सर्विस ब्वाय उपभोक्ताओं के यहां जाते थे परंतु उसका चार्ज लगता था जबकि अब यह चार्ज मुफ्त है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस पहल से गैस रिसाव से होने वाली समस्याओं से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी और पाइप या रेगुलेटर जैसे पार्ट खराब होने पर विभाग बहुत ही मुनासिब दाम ले रहा है जो उपभोक्ताओं के लिए भविष्य में बड़ी आसानी होगी। आगे प्रबंधक श्री मौर्य ने बताया कि सुरक्षा जांच में ग्राहक को हेल्पलाइन नंबर 1906 ज्ञात है या नहीं,गैस सिलेंडर सीधी स्थिति में है अथवा नहीं,परीक्षण के दौरान सुरक्षा नली बदली गई है अथवा नहीं,निरीक्षण के बाद सुरक्षा नली की वैधता,उपभोक्ता रसोई में किसी प्रकार के खुले इंजन का प्रयोग तो नहीं कर रहा,नियामक आईओसी का उपयोग कर रहा है अथवा नहीं,एलपीजी स्टोव को सिलेंडर के वांछित स्तर से ऊपर प्लेटफार्म पर रखा गया है अथवा नहीं और क्या रेगुलेटर और चूल्हे के बीच जुड़ी हुई नली में किसी प्रकार का कोई दरार तो नही है जैसी आठ समस्याओं का सर्विस ब्वाय अवलोकन कर समस्या होने पर उपभोक्ता को अवगत कराते हुए उसे दुरुस्त कर रहे हैं। वहीं खलसापुर निवासी उपभोक्ता अंकित सिंह राठौर ने बताया कि विभाग द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल है जिससे ग्रामीण अंचल के अबोध गैस उपभोक्ताओं को काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा। एक प्रकार से यह विभाग का सराहनीय कदम है इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।