बेनीगंज हरदोई। बेनीगंज नगर में हवाई चप्पल के नाज स्लीपर मैन्युफैक्चरर एंड स्क्रइबर कारखाने का उद्धघाटन किया गाया। बताते चले कि नगर में हवाई चप्पल के कारखाने का इफ्तिखार अहमद के द्वारा कुर्सी रोड बेनीगंज में शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के दुकानदार व सम्मानित व्यक्ति जन मौके पर मौजूद रहे। वही कारखाने का फीता सम्मानित अतिथि श्री विक्रांत ओझा वा श्री अमोल रमेश देंडगे के द्वारा फीता काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। वही दुकानदार व नगर के लोगों ने जमकर खरीदारी की । इस मौके पर दुकानदार भाई वा नगर के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।