दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर क्षेत्र रानीकटरा, कोटवाधाम, दुलहदेपुर चौराहा, अगानपुर रानी का तालाब जैसे कई जगहो पर भण्डारा का आयोजन हुआ
टिकैतनगर बाराबंकी: आज ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के उपलक्ष में आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर कोतवाली परिसर मे साईं मन्दिर पर सुन्दर कांड हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा आर्चना कर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर व क्षेत्राधिकारी सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा कोतवाली स्टॉप अतिरिक्त प्रभारी निरिक्षक कृष्णकांत सिंह, अजीत यादव, गर्जन सिंह, एसआई अनुभव मिश्रा, बिर्जेश कुमार, इन्द्रजीत सिंह, गौरव चौधरी के द्वारा सुन्दर कांड के साथ पूरी सब्जी बूँदी का प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया वही दूसरी और टिकैतनगर बैंक ऑफ़ इण्डिया के बगल चंडीगढ़ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संस्थापक रंजीत शर्मा सुजीत शर्मा संजीत शर्मा अनिल कुमार ओमप्रकाश शर्मा मुदित शर्मा राघवेंद्र शर्मा के द्वारा कढ़ी चावल का धूम धाम से प्रसाद बितरण किया गया वही तीसरी और सीएचसी टिकैतनगर डॉक्टर स्टॉप के द्वारा सुबह से लेकर साम तक प्रसाद बितरण किया गया जन सहयोग कल्याण सेवा समिति टिकैतनगर पेट्रोल टंकी पर सुनील मौर्या सुशील मौर्या अनिल मौर्या अमरेश यादव के द्वारा भी प्रसाद बितरण किया इसी तरह कई जगहों पर भक्त जन प्रसाद ग्रहण किए!!