दबंग प्रधान कुंवरपुर बघेल ब्लाक पिहानी का मामला
जिम्मेदार इतना ध्यान किधर है पानी के प्यासे लोग इधर हैं
जनपद हरदोई के ब्लाक पिहानी कुंवरपुर बघेल मे काफी दिन से खराब पड़ा हैंडपंप ग्रामीणों ने प्रधान को कई बार दी सूचना लेकिन प्रधान ने इस पर कोई नहीं दिया ध्यान ग्रामीणों को पानी पीने में हो रही दिक्कतें पशु प्यासे से तड़प रहे हैं पशु और ग्रामीण कर रहे दिक्कतों का सामना लेकिन ग्राम प्रधान नहीं दे रहे है ध्यान ऐसा क्यों महीने से अधिक दिन बीते जा रहा है लेकिन ग्रामीण परेशान हैं अभी तक इसके जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियमों की उड़ाई जा रही हैं खुलेआम धज्जियां इस पर उच्च अधिकारी कब देंगे ध्यान कि इसके जिम्मेदार आंख बंद किए बैठे रहेंगे ग्रामीण को पानी की दिक्कत का सामना कब तक करते रहेंगे इस पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है