बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के सहबादपुर स्थित बजार के समीप सड़क मार्ग पर प्रताप नगर चौराहे की ओर जा रही डबल्यू आर वी यूपी 32 एम क्यू 3916 होंडा कार ने एक छात्र सहित मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में मोटरसाईकिल सवार थाना टड़ियावां के शिवलाल पुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय दीपू उर्फ आनंद पुत्र राम आसरे काजल 15 पूजा 13 पुत्री कौशल कुमार मोटरसाइकिल से शहबादपुर से अपने गांव जा रहे थे। वहीं सहबादपुर निवासी 15 वर्षीय छात्र शिवम पुत्र सुनील राठौर स्कूल से घर आ रहा था कि अचानक कार की चपेट में आ गया जिससे वह भी घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस एवं राहगीरों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि कार मोटरसाइकिल एवं साइकिल सवार में आपसी टक्कर हो गई थी। बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए थे जिन्हें सकुशल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।