संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर नगर पंचायत असोथर के वार्ड विधातीपुर में इन दिनों संक्रामक बीमारियों का खतरा घर-घर दिखाई पड़ रहा है।
उल्टी – दस्त, डायरिया जैसे संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीज हर दूसरे घर में मरीज चारपाई पर पड़े हुए हैं ।
एक दर्जन से अधिक मरीज फतेहपुर निजी अस्पताल में अपना दवाई इलाज करवा रहे हैं।
मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह विधातीपुर पहुंची जिलें की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर दवा वितरण किया। जिसमें लगभग 38 से अधिक लोगों को दवा वितरण किया गया।
सीएमओ राजीव नयन गिरी द्वारा बनाई गई टीम के डॉक्टर के के सिंह जिला सर्विलांस अधिकारी व डॉक्टर अब्दुला जिला महामारी विज्ञानी ने नीरज गुप्ता पीएचसी प्रभारी असोथर को निर्देशित करते हुए बताया कि गंदगी व जलभराव होने की वजह से दूषित पानी पीने की वजह से विधातीपुर गांव में संक्रामक बीमारी फैली है।
टीम के डॉक्टर्स ने बताया कि 4 नंबर हैडपंप का पानी ना पिएं, इंडिया मार्का हैंडपंप से व आर ओ का फिल्टर पानी ही पीने के लिए ग्रामीणों से कहा।

नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने निरीक्षण किया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बुधवार को विधातीपुर में नालियों की साफ सफाई, सड़क पर ईंट और मिट्टी डाली, नालियों में ब्लीचिंग, एंटी लार्वा और फागिंग कराई।

बीते सोमवर को विधातीपुर निवासी 10 वर्षीय शुभी पुत्री राजू पासवान को उल्टी दस्त होने पर उनके परिजनों ने नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। क्योंकि पीएचसी असोथर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय खालिस अस्पताल की व्यवस्था और डॉक्टरों के नहीं मिलने की समस्या रहती है।
इस वजह से बच्चों को परिजन उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया था। तबियत में आराम देखते हुए परिजनों ने बच्ची को घर ले आए जिसके बाद देर रात्रि अचानक शुभी की मौत हो गई।
वहीं मंगलवार देर रात उषा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी डालचंद्र मौर्य निवासी चुनका का डेरा मंगलवार की रात्रि खाना खाकर लेटी थी, कि उसे रात्रि में ही उलटी दस्त शुरु हो गया। जिसे परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर के जवाब देने पर सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे, कि तभी रास्ते में महिला ने दम तोड दिया।
असोथर में विधातीपुर वार्ड के अरविंद 6 पुत्र राकेश पासवान,अर्जुन 5 पुत्र राकेश पासवान, शनि 4 पुत्र मुकेश कुमार, मधु 3 पुत्र जयचंद्र, ऋतिक 3 पुत्र जयचंद्र, मोना 11 पुत्री रामशंकर, सलोनी 10 पुत्री रामशंकर, रामशंकर 40 पुत्र सुंदर, पियल 5 पुत्री घनश्याम पासवान, आयुष 2 पुत्र घनश्याम, लवकुश 10 पुत्र सुरेश कुमार, काव्या देवी 3 पुत्री गोलू पासवान, दीपिका 3 पुत्री अमरपाल निषाद सहित एक दर्जन लोग भी मृत बच्ची की तरह उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए हैं। वार्ड में बीमारी फैलने व दो मौतों से ग्रामीणों में दहशत से अन्य लोग भी बीमार पड़ रहे हैं।
इससे बीमार लोगों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

वार्ड में बीमार हो रहे लोगों को लगातार अस्पताल भेजा जा रहा है। लेकिन समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं। लिहाजा मरीजों के परिजनों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

विधातीपुर गांव में सीएमओ के निर्देश पर मगंलवार रात्रि में जिला संक्रामक रोग नियंत्रण टीम में डॉ अनुज यादव , बुद्धि लाल फार्मासिस्ट, शिवनाथ व कमलेश कुमार लैब टेक्नीशियन पहुंचे व बुधवार सुबह पहुंची टीम में जिले से आई टीम में डॉक्टर के के सिंह जिला सर्विलांस अधिकारी व डॉक्टर अब्दुल्ला जिला महामारी विज्ञानी, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग टीम में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर नीरज गुप्ता, फार्मासिस्ट बुद्धि लाल गुप्ता, लैब टेक्नीशियन कमलेश कुमार, पैरा मेडिकल स्टाफ से रवि कुमार, आशा, आशा संगिनी मौजूद रहे।

अधिशाषी अभियंता असोथर हरिगेंद्र प्रताप सिंह व नगर अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। टीम लगाकर सड़क पर भरे पानी और कीचड़ को हटवाकर सड़क में मिट्टी और नाली खुदाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है। 4 नंबर हैंडपंप मशीनों का पानी पीने के लिए ग्रामीणों को मना किया गया है। हैंडपंप के डंडे खोलवाकर ब्लीचिंग पाउडर डलवाने को कहा गया है। इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी पीने के लिए ग्रामीणों को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here