बाराबंकी। टी.आर. सी. महाविद्यालय में फेंसिंग एसोसिएशन के द्वारा टी.आर.सी महाविद्यालय में छात्रों हेतु फेंसिंग खेल का विशेष प्रशिक्षण लगाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ उ०प्र० फेनिंग के सचिव योजिन पाल महाविद्यलय के प्रबन्धक डॉ रंजन मिश्रा व बाराबंकी फेंसिंह के सचिव अभिषेक कुमार वर्मा के साथ सतह महाविद्यलय की कार्यवाहक प्रचार्य डॉ बिनीता पाण्डेय जी ने सयुक्त रूप से किया वही एन.आई.एस कोच तुषिता सिंह , अनिल सिंह उ०प्र० संस्था के उपाध्यक्ष व रोमी पाल सिंह उ०प्र० संस्था उप सचिव छात्रों को फेंसिंग के महत्व, इतिहास, व जीवन में उपयोग बताया साथ इस खेल के माध्यम से कैसे आगे जा सकते है इसके बारे में सभी को बताया गया | साथ ही महविद्यालय के डीन डॉ गिरजा शंकर , बी.ए. विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाण्डेय, डी.एल.एड कार्यवाहक विभागाध्यक्ष आदेश तिवारी एवं सम्मानित प्रवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here