फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के कमालीपुर – बक्सपुर के मध्य में रेलवे नाका के पास माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें बुद्धवार अंतिम दिन विष्णु महायज्ञ का समापन किया गया है। इस महायज्ञ में गैर जनपद से लेकर गाँव गाँव से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रसाद खाने के लिए पहूंच रहे हैं। संचालक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पहली बार आचार्यों द्वारा विष्णु महायज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। 24 मई कलशपूजन यात्रा निकाला गया है। 25मई की अगिन स्थापना, देवी पूजन एवं हवन कार्यक्रम किया गया है। इस विष्णु महायज्ञ में क्षेत्र और गैरजनपादो से श्रद्धालुओं की भीड़ पहूंच पूजा करते हुए माँ वैष्णो के चरणों में आशीर्वाद लिया गया है।
31 मई 2023 दिन बुद्धवार को विष्णु महायज्ञ यज्ञ का समापन का किया गया। इस भंडारे में शामिल होने के लिए गैर जनपद से लेकर गाँव- गाँव तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी थी। हजारों की जनसंख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गणेश कुमार, मुनीष कुमार, शुभम सिंह, सहित अन्य भक्त गण मैहजूद रहे।