खागा नगर पंचायत मे कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिहं के आवास पर कोटेदार संघ की मासिक बैठक मे सभी कोटेदार संघ के सदस्यो की सर्वसम्मति से तहसील के कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष जी के अध्यक्षता मे
मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र रामौतार गुप्ता जी को कोटेदार संघ के तहसील संरक्षक बनाया गया जिसमे प्रमाण पत्र देकर व माला पहनाकर एवं मुह मीठाकर कराते हुए जिसमें समस्त कोटेदार व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह व तहसील अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ब्लाक अध्यक्ष चंदन कुमार मौर्य जिला मीडिया प्रभारी श्याम सिंह, ने फूल माला से स्वागत किया। मौके पर बहुत से कोटेदार उपस्थिति रहे।शफीर उल्ला, हरिशंकर, मुकेश मौर्य,बीरन यादव,सुएब तहसील उपाध्यक्ष, जिबरील चच्चा,अजय कुमार, रामप्रताप, रामकुमार,शिवनायक, लवकुश,राजू सिंह, प्रमोद कुमार,,रामभजन,कुंअर सिंह, सुरेश पाल जी तहसील संगठन मंत्री रामबाबू आदि लगभग तीन दर्जन दुकानदार मौजूद रहे।
संवाददाता सुशील कुमार