फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव के समीप बीती देर रात एक रोडवेज अनुबंधित बस खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गई। जिससे चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जानकारी के अनुसार लखनऊ से चलकर फतेहपुर के लिए आ रही एक रोडवेज अनुबंधित बस जिसमे चालक अनंन्तु निवासी रायबरेली वही परिचालक राम भगवान 52 वर्ष पुत्र मुरलीधर निवासी रमनगरी थानां बिस्वा जिला सीतापुर सवार थे। जो बीती देर रात को थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव के समीप पहुंची तो रोड किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। जिससे चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत परिचालक को मृत घोषित करते हुए चालक की हालत गंभीर देख उसको कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here