कलेक्ट्रेट प्रदर्शन को जा रही महिलाओं से पैसा वसूलने पर टोलकर्मियों से हुई झड़प,अध्यक्ष हेमलता पटेल नें बयां की टोल प्लाजा की हकीकत

रोड नहीं तो टोल नहीं ! के नारों से गूँजा कलेक्ट्रेट भवन

दिल्ली में चल रहे महिला पहलवाओं के यौन उत्पीड़न प्रकरण पर अतिशीघ्र न्याय दिलाये जाने की भी पुरजोर मांग की

फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं नें वृहद प्रदर्शन किया | महिला पहलवाओं के सम्मान में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक मैदान में, भ्रष्टाचार बंद करो बंद करो, रोड नहीं तो टोल नहीं आदि नारों से संगठन की महिलाओं की गर्जना से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा | संगठन नें डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर मांगों के अतिशीघ्र निवारण की पुरजोर मांग किया गया है |

जिसमें पहली मांग दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवाओं के यौन उत्पीड़न प्रकरण पर निष्पक्ष जाँच करा कर न्याय दिलाने की मांग की गईं | दूसरी मांग में जिले का ज्वलंत मुद्दा अवैध बालू खनन व ओवर लोडिंग बंद कराये जाने की मांग की | संगठन की तीसरी मांग बाँदा टांडा मार्ग में संचालित अवैध जिंदपुर टोल प्लाजा अतिशीघ्र बंद कराये जाने की मांग की जिस पर अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की जब हाइवे चार वर्षो जर्जर अवस्था में बंद पड़ा है। तो टोल किस बात का लगातार गरीब जनता को लूटा जा रहा है | संगठन की चौथी मांग बिन्दकी -ललौली रोड व गाजीपुर-असोथर रोड अतिशीघ्र बनवाये जाने को लेकर रही और पाँचवी मांग सुजानपुर बहुआ देहात में पात्रो को आवसीय व कृषि भूखंड के पट्टा आवंटन किये जाने की मांग की गई | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की मांगो को यदि जल्द निवारण नहीं किया गया । तो संगठन आंदोलनात्मक रुख अपनाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा | इस दौरान सरला सिंह, सुधा पटेल, संयोगिता, मधू, काजल,रानी, सुमन, प्रीती, अंजना, प्रियंका, विजमा आदि महिलायें रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here