फतेहपुर.. जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) फेज -2 के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायतों के राज मिस्त्रियो को ब्लॉक परिसर में राजमिस्त्रयों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों गावों से राजमिस्त्रयों ने प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए ब्लॉक सभागार में पहूँचे। जहाँ राजमिस्त्रयों ने प्रशिक्षण दिया गया । वही मास्टर टेनर अभिषेक सिंह ने राज मिस्त्रियो को ईट और सींमेट की गुणवत्ता की सही पहचान बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने बतायाकि सरकार की जितनी भी योजनाएँ गाँव में आयेगी। उसमें गाँव क्षेत्रों के ही राज मिस्त्रियो को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा। और उसी राज मिस्त्रियो को ही गाँव- गाँव में रोजगार दिया जायेगा। बीडीओ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने प्रशिक्षण के समापन के दौरान मिस्त्रियो को जानकारी दिया कि गाँव के राज मिस्त्रियो को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन राज मिस्त्रियो को गाँव -गाँव में रोजगार दिया जायेगा।वही प्रशिक्षण के समापन के दौरान एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान राज मिस्त्रियो को सही समय कार्य करने के लिए जानकारी दिया। और ग्राम पंचायत में जो भी कार्य होने है। उन कार्या में प्रशिक्षण लेने वाले राज मिस्त्रियो को ही कार्य करने के लिए अवसर मिलेगें। और गावों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, सोकपिट, खाद गढढे, फिल्टर चैम्बर, सिल्ट केलचर, नफड आदि की तकनीक जानकारी दी गई है। एवं आनसाइड निर्माण कार्य भी कराया गया है। प्रशिक्षण समापन दौरान है एडीओं पंचायत ने प्रशिक्षण लेने वाले राज मिस्त्रियो को हसवा कस्बे के काजी तालाब के पास खाद्य गढढे भी मौके पर तैयार करवाया गया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद, सचिव राजू, मो. इमरान, सुभाष सिंह, प्रशांत यादव, आदि लोग मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here