खागा कोतवाली क्षेत्र मे बीती रात खागा नगर पंचायत अंतर्गत मेडई पुर सरसई गांव में चोरों ने दीवाल में छेद कर किया लाखों का सामान चोरी। आपको बता दें कि मेडई पुर निवासी अजय कुमार पुत्र कमलेश कुमार के घर में जब घर के सदस्य रात में खाना खा कर सो गए तो रात में चोर दीवाल में छेद करके घर के अंदर घुस गए और घर में रखे बक्से से सोने की झुमकी,अंगूठी मंगलसूत्र पायल,नाक की नथुनी तथा 85000 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब घर वालो की नींद खुली तो देखा की घर का सामान चोर चुरा ले गए। जबकि गांव के शेर सिंह यादव के घर में भी चोरों ने सेंध किया परंतु शेर सिंह की पत्नी जाग गई तो चोर उनके घर से भाग गए ।ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल किया तो 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे पुलिस वहां से चली गई लोग पुनः सो गए उसके बाद अजय कुमार के घर में चोरों ने सेंध काट कर लाखो का सामान चुरा ले गए। घर से कुछ दूर बहार घर से चोरो द्वारा समान लाया गया समान जिसमे दो बक्सा अटैची व कपडे बहार बिखरे मिले जिसमे सोने व चांदी का सामान गायब मिले सुबह अजय कुमार ने खागा कोतवाली में लिखित तहरीर दी। अब देखना है कि पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं।

संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here