विभाग मुख्यालय लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह से किया गया । जिसका सजीव प्रसारण लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस (डाक बंगला) फतेहपुर में देखा व सुना गया।
फतेहपुर जनपद की 12092.87 लाख की लागत की 77.68 किमी लम्बी, 49 परियोजनाओ का शिलान्यास/लोकार्पण किया। जिसमे रु0 11981.81 लाख की लागत से 75.98 किमी लम्बी 46 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा रु0 111.06 लाख की लागत से 1.70 किमी लंबी 03 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया ।
मा0 उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास, सबके विश्वास को सार्थक करते हुए सबका विकास किया है। पर्यावरण की अनुकूलता को ध्यान रखते हुए प्लास्टिक के कचरे को रिसाइक्लिंग करके सड़क निर्माण में प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि 03 दिन के अन्दर शिलान्यास/लोकार्पण की गयी परियोजनाओं की स्थानीय स्तर मा0 जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में शिलापट्ट लगवाने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिया। डबल इंजन की सरकार ने अंतिम पायदान के व्यक्ति को बिना भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित किया। सड़कों के निर्माण में तकनीक प्रयोग करके रुपये 05 हजार करोड़ की बचत किया जो प्रदेश के विकास में सहायक हुआ है। उन्होंने ने कहा कि जो अधिकारी व ठेकेदार अच्छा कार्य उनको प्राशंसा प्रमाण पत्र दिया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया , खराब कार्य करने वाले को नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। लोकनिर्माण विभाग के सड़को के किनारे जो खाली जमीन है में हर्बल पौध, हर्बल वाटिका, फलदार पौध लगाए जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर मा0 विधायक सदर श्री विक्रम सिंह, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीगण सहित सम्मानितगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here