फतेहपुर
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी में बसन्त पंचमी उत्सव के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता,गणित,विज्ञान,कला व रोबोटिक्स प्रदर्शनी का अयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तो वहीं आयोजन का शुभारम्भ हवन पूजन के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत अनिल कुमार यादव उपजिलाधिकारी बिन्दकी द्वारा मशाल जलाकर किया गया।
आयोजन में प्री० प्राइमरी तथा प्राइमरी छात्रों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता शुरू की गई। जिसमे पी०जी० के आर्या ने प्रथम स्थान व इशानवी ने द्वितीय स्थान तथा अरवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेम राइटिंग दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा एल०के०जी० के छात्र जेसमीन ने प्रथम स्थान व नित्या ने द्वितीय स्थान तथा आदया पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 2 के छात्र जियान ने प्रथम स्थान व सुप्रिया ने द्वितीय स्थान तथा मोहक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को स्कूल में वर्ष भर में अयोजित विभिन्न एक्टीविटी के पुरुस्कार भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा बच्चों व अभिभावकों को मतदाता जगरूकता अभियान के तहत मतदान की महत्वता बताते हुए जागरूक रहने की प्रेरणा प्रदान की गई। छात्रों द्वारा कला,विज्ञान,गणित व राबोटिक्स प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत छात्रों द्वारा बनाये गये स्मार्ट सिटी,हाइड्रो पावर पान्ट,फायर अलार्म. कार्बन प्योरीफिकेशन, जैसे मॉडल आर्कषण के केन्द्र रहें। रोबोटिक्स प्रदर्शनी के अन्तर्गत कक्षा 7 के छात्र अभिनव एंव कृष्णा के द्वारा बनाई गई ऑब्स्टेकल अवोइडिंग कार जो की अल्ट्रासोनिक सेन्सर के द्वारा सामने आने वाली किसी भी वस्तु को 40 से०मी० के दायरे में यदि पता है तो कार रूक जाती है और दायें या बायें अपना सुरक्षित स्थान देखकर फिर चलने लगती है। इसके साथ ही कक्षा पाँच के छात्र अभय और राघव के द्वारा स्मार्ट डस्टबिन,कक्षा आठ के छात्र अभय और शिवम के द्वारा स्मार्ट होम और कक्षा पाँच के छात्र शिवा और आयुष द्वारा ऑटोमेटिक रेलवे क्रासिंग आदि विभिन्न मॉडलों को दिखाया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर कक्षा के छात्रों द्वारा बनाये गये ब्लू टूथ डी०जे० को प्रथम स्थान तथा जल प्रदूषण की रोकथाम को द्वितीय स्थान व हाइड्रो विंड मिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रर्दशनी में सीनियर कक्षा के छात्रों द्वारा बनाये गये लेजर सिक्योरिटी सिस्टम को प्रथम स्थान तथा स्मार्ट सिटी संतावना पुरुस्कार प्राप्त किया। कला व मैथ प्रदर्शनी के अन्तर्गत छात्रों द्वारा बनाये गये आकर्षक पेंटिंग्स भी अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे । कार्यकम के अंत में प्रधानाचार्य नितिन तिवारी द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन बिन्दकी श्रीमती राधा साहू ,चेयरमैन जहानाबाद आबिद हसन,उपजिलाधिकारी बिन्दकी अनिल कुमार यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी,समाज सेवी मोना ओमर,समाज सेवी स्वाति ओमर एवं विद्यालय के प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका श्रीमती प्राची श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य नितिन तिवारी,नीता मिश्रा,फरहद यासमीन,पूजा,नीलम,ज्योति,ज्ञान प्रकाश,जगदीश,सुधांशु,नूरी,आशीष सहित सभी अध्यापकगण,कर्मचारी एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।