एकर…फतेहपुर.जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अप्रैल को सौ वाट के 91एफ.एम ट्रांसमीटर को देश को समर्पित किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भी आकाशवाणी सेंटर में पहूँची। जहाँ भव्य रूप से आकाशवाणी कार्यालय में परिसर में प्रधानमंत्री की टीवी पर प्रोग्राम सुना और केन्द्रीय मंत्री ने आकाशवाणी कार्यालय का जायजा लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जनपद में एफ.एम. सेंटर का एक साथ फतेहपुर सहित छ: जनपद में शुभारंभ किया है। एफ .एम. प्रसारण प्रारंभ होने से मनोरंजन, शिक्षा, के साथ -साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी घर घर लोगों को मिलेगी। और एफ एम चैनल पर विविध भारत और आकाशवाणी लखनऊ के प्राइमरी चैनल के मिले जुले कार्यक्रम प्रसारण किए जायेगें।

श्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सबसे खुशी की बात है कि जनपद क्षेत्र के 20-25 किलोमीटर तक के दायरे में एफ एम के कार्यक्रम लोगों के घरों में पहूँचेगा। जहाँ घर बैठे आमजनता एफ एम के कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे।इस मौके पर भाजपा विधायक कृष्णा पासवान एवं आकाशवाणी के सहायक टेकनीशियन विनय कुमार,सहित अन्य राजनीतिज्ञ नेता मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here