फतेहपुर ..जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रसूलपुर भभैचा गाँव में जल निगम विभाग द्वारा पेयजल टंकी की बोरिंग मशीन बोर कटिंग के लिए पहूँची। जैसे ही पानी टंकी के लिए बोरिंग मशीन को गाँव के लोगों ने देखा तो खुशियों की लहर दौड़ पडी़। ग्राम प्रधान अंकेश कुमार की माँ रेखा देवी और बहन सपना ने मौके पर भूमि करते हुए बोरिंग मशीन का भी पूजा अर्चना करते हुए नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि पेयजल टंकी के लिए बोरिंग मशीन बोर कंटिग कर चुकी है। बहुत जल्द ही गाँव के लोगों को घर घर पानी पहूँचने लगेगा। जिससे को पानी पीने के इधर उधर भटकना नहीं पडेगा। सबसे खुशी की यह बात है कि गाँव के लोगों को अपने घरों में निजी बोरिंग करने से निजात मिलेगी। और गाँव के लोगों का पैसा भी खर्च नहीं करना पडेगा। और न ही लोगों को अपने अपने घरों में बोरिंग करवाना नहीं पड़ेगा। शासन के निर्देश दिए गए हैं कि गाँव गाँव – घर- घर पानी पहूँचे। यही सरकार की मंशा है कि लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए घर -घर मिलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here