फतेहपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर में प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में पुरातन छात्रा प्रकोष्ठ और लॉ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर अपर्णा मिश्रा ने मां सरस्वती की स्तुति के साथ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पुरातन छात्रा श्रीमती सीमा श्रीवास्तव जो कि इस समय उत्तराखंड सचिवालय में सहकारी समिति में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत हैं ने छात्राओं से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैसे एक छोटे से जनपद से उत्तराखंड सचिवालय तक का सफर उन्होंने तय किया , आपने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें लक्ष्य प्राप्ति तक रुकना नहीं चाहिए। इसके साथ ही लॉ क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई सर्वप्रथम डॉक्टर लक्ष्मीना भारती ने विषय पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात श्री बसंत कुमार मौर्य जी द्वारा छात्राओं को शिक्षा के विधिक अधिकार विषय गहन जानकारी दी गई। इसके बाद एक टेलीफिल्म जो बालिकाओं की शिक्षा पर समर्पित थी, छात्राओं को दिखाई गई और इसके माध्यम से छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन लॉ क्लब प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीना भारती द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन पुरातन छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर चारू मिश्रा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सरिता गुप्ता , डॉक्टर गुलशन सक्सेना ,डॉक्टर मीरा पाल, डॉ शकुंतला ,डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी, डॉ उत्तम कुमार शुक्ला, डॉक्टर रेखा वर्मा ,डॉक्टर ज्योति सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।