राम सनेही घाट बाराबंकी :नगर पंचायत राम सनेही घाट में अपना कपड़ा बैंक का शुभारंभ समाज सेवी डॉ आशीष सिंह सिसौदिया ने फीता काट कर किया। अपना कपड़ा बैंक नाम से खुले इस कपड़ों के बैंक में हर गरीब जरूरतमंद के लिए उसकी पसंद और साइज के कपड़े उपलब्ध है।

मुख्य अतिथि ने टीम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों की मदद से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। ऐसे पुनीत कार्य में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है। कहा कि जरूरतमंदों की मदद करते समय इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि कहीं उनके सम्मान को ठेस तो नहीं पहुंच रही है।कपड़ों से हमारा अधिक लगाव होता है, वर्षो तक कपड़े अलमारी में पड़े रहते है, लेकिन उन्हें कभी पहना नहीं जाता। ऐसे में अपने पसंदीदा कपड़ों को दान करना ही अच्छा होगा। अपील करते हुए कहा कि दान करने से पहले कपड़ों को धुलवाने के साथ प्रेस भी कराकर दे तो ज्यादा अच्छा होगा। टीम के लोगो को 21000 रुपये की धनराशि गरीबों के लिये वस्त्र खरीदने के लिये दिया।

इस मौके पर कपड़ा बैंक अध्यक्ष आशीष सिंह (रक्तमित्र), अनुराग गुप्ता (रिशु), सचिव राम प्रकाश गुप्ता, अनुज वर्मा , राकेश सिंह मुन्ना, भोलानाथ मिश्रा, विक्रम, सतीश,मिथलेश वर्मा , अमर बहादुर सिंह, विवेक सूर्यवंशी, आरजे अभिनंदन, स्केच गुरु सुमित, पंकज राणा, इंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर बाबा, प्रवीण तिवारी, प्रभाकर तिवारी, मुकेश कुमार, संतोष, राजेंद्र त्रिवेदी, अजय तिवारी, पंकज शुक्ला, अजय ठाकुर, व दिनेश तिवारी सहित पत्रकार बंधु व तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here