👉 चालीस लाख में हुआ था जमीन का सौदा, रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में तीन लाख दर्शाई गई है धनराशि
फतेहपुर। हसवा ब्लॉक के ग्राम बरारी निवासी बुधिनी पत्नी माता प्रसाद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आप बीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि भूमि आराजी संख्या 699/1 रकबा 0.4050 हे. स्थित ग्राम बरारी परगना हसवा कि संक्रमणीय भूमिधर है, जिसे विक्रय हेतु अपने रिश्तेदार रामप्रसाद पुत्र रामराम निवासी ग्राम आशिकपुर औरैइया थाना थरियांव से बातचीत किया। जिस पर रामप्रसाद ने दिलीप चंद्र त्रिवेदी पुत्र रमेश चंद त्रिवेदी निवासी 48सी कमला नगर कलेक्टरगंज को लाकर 40 लाख रुपये में उक्त जमीन का सौदा कराया। जिसमे दो लाख रुपए की धनराशि अग्रिम तौर पर दे दिया और शेष 38 लाख रूपये बैनामा के समय देने का वादा किया, किन्तु पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत जब लिखा-पढ़ी करवाया तो अपना अनुबंध पत्र दिलीप चंद्र त्रिवेदी ने 10 रूपये के स्टांप में लिखा हुआ एक इकरारनामा पंजीकृत दिनांक 03 नवम्बर 2021अरुण सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम नौगांव थाना हुसैनगंज के नाम जालसाजी करके व धोखा देकर पीड़ित की कीमती जमीन को हड़प् कर लेने की नियत से मात्र 03 लाख बिक्री धनराशि में करा लिया, उसमें भी 2,00,000/- रूपये बतौर बयाना जरिए चेक बैंक ऑफ बड़ौदा चेक नंबर 000082 व 00 00 83 के द्वारा पेमेंट किया गया। इस जालसाजी की प्रार्थिनी को जानकारी हुई जब उक्त अरुण सिंह द्वारा नोटिस दी गयी। पीड़ित महिला ने बताया कि दिलीप चन्द्र त्रिवेदी जिन्होंने 40,00,000/- रुपये में प्रार्थिनी की जमीन क्रय करने का एकरारनामा 10 रूपये के स्टाम्प में अपने नाम लिखा यही दिलीप चन्द्र त्रिवेदी ने धोखाधड़ी करके इसी जमीन को अपने आदमी अरुण सिंह (हरिजन) उपरोक्त के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करा दिया और स्वयं गवाह की नियत से हस्ताक्षर भी बनाये हैं। इस प्रकार दोनों दस्तावेजों का अवलोकन करने से ही स्पष्ट है कि दिलीप चंद्र त्रिवेदी द्वारा प्रार्थना गरीब हरिजन की जमीन जिसकी कीमत 40,00,000/- रूपये से भी अधिक है, को मात्र 3,00,000/- रुपये में घोड़ी करके कर लेना चाहता है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी जनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।